आईपीएल 8 :सुपरओवर में पंजाब ने राजस्थान को हराया

By Shobhna Jain | Posted on 22nd Apr 2015 | खेल
altimg
अहमदाबाद 22 अप्रैल (वीएनआई) आईपीएल में अहमदाबाद में हुए बेहद रोमांचक मैच में मुकाबला टाई रहने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को नौ रन से हरा दिया .राजस्थान रॉयल्स की इस सत्र ये पहली हार थी. मैच का फ़ैसला सुपरओवर में हुआ. टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब ने फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया. निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान ने छह विकेट खोकर 191 रन बनाए. रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे (74) और कप्तान शेन वाटसन (45) की बेहतरीन पारियों की मदद से छह विकेट पर 191 रन बनाए, रहाणे ने 54 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाए। रहाणे ने इसके साथ ही आईपीएल-8 में 305 रन बना लिए और 300 की सीमा पार करने वाले आईपीएल-8 के पहले बल्लेबाज बने। अंतिम ओवरों में स्टुअर्ट बिन्नी ने भी केवल चार गेदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 12 रन बनाए और कुल 191 का स्कोर खड़ा किया.पंजाब के अक्षर पटेल ने 30 रन देकर दो और संदीप शर्मा ने 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया पंजाब की शुरूआत अच्छी नही रही. टीम ने दूसरे ओवर में ही वीरेंद्र सहवाग (01) का विकेट गंवा दिया जो जॉर्ज बैली की जगह टीम की कमान संभाल रहे थे. वह स्मिथ के अचूक निशाने का शिकार बने. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (21) ने स्टुअर्ट बिन्नी पर छक्का जड़ा लेकिन वह उस समय ्किस्मत ने उनका साथ दिया् जब प्रवीण तांबे की गेंद पर करूण नायर ने उनका कैच ्छोड़् दिया दिया. विजय ने इसके बाद मौरिस पर भी छक्का जड़ा लेकिन वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे मार्श ने इस बीच कुछ आकषर्क शॉट खेले. बिन्नी और तांबे पर चौके जड़ने के बाद उन्होंने राहुल तेवतिया पर भी दो चौके मारे. मैक्सवेल (01) हालांकि एक बार फिर कारनामा नही दिखा सके ,पंजाब को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 72 रन की ज़रूरत थी। मिलर ने फल्कनर पर लगातार दो छक्कों के साथ रन गति बढ़ाई। रिद्धिमान साहा (आठ गेंद में 19 रन) ने भी मोरिस पर तीन चौके जड़े, लेकिन इस तेज गेंदबाज की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। मिलर ने हूडा पर दो छक्कों के साथ 29 गेंद में 50 रन पूरे किए, लेकिन अगली गेंद पर बिन्नी को कैच दे बैठे। उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और पांच छक्के मारे। आखिर मे किंग्स इलेवन पंजाब ने शान मार्श (65) और डेविड मिलर (54) के हाफ सेन्चुरी की मदद से 191 रन बनाकर मैच टाई करा दिया। सुपर ओवर में पंजाब ने रॉयल्स को 16 रन का लक्ष्य दिया लेकिन टीम ने पहली तीन गेंदों पर ही छह रन पर अपने दोनों विकेट गंवा दिए. सुपर ओवर में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. मार्श और मिलर की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर थी जबकि गेंद क्रिस मौरिस के हाथ में थी. मौरिस ने पहली ही गेंद फुलटॉस फेंकी और मिलर चूककर पगबाधा आउट हो गए. ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया. मार्श ने इसके बाद लगातार तीन चौके मारे जिसमें नोबाल पर चौका भी शामिल रहा. अगली गेंद खाली गई जबकि अंतिम गेंद पर एक रन बना जिससे रॉयल्स को 16 रन का लक्ष्य मिला. रॉयल्स की ओर से वाटसन और जेम्स फाकनर पहले उतरे जबकि गेंद मिशेल जॉनसन ने थामी. जॉनसन ने पहली ही गेंद पर वाटसन को बोल्ड किया. स्टीवन स्मिथ ने अगली नोबॉल पर चौका मारा. अगली गेंद पर एक रन बना. फॉकनर इसके बाद अगली गेंद को चूक गए और क्रीज से बाहर निकल आए जिसके बाद विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने उन्हें रन आउट करके पंजाब को दूसरी जीत दिलाई. इस मैच में शॉन मार्श मैन ऑफ द मैच बने उन्होने कहा कहा-जॉनसन ने शानदार गेंदबाजी करके मैच हमारे पक्ष में किया और साहा का अंत में रनआउट करना बेहतरीन लम्‍हा था। रॉयल्स की टीम तीसरी बार टाई मैच का हिस्सा बनी और पिछली दो बार जीतने के बाद इस बार उसे हार झेलनी पड़ी। रॉयल्स छह मैचों मे 10 अंक के साथ शीर्ष पर है। पंजाब की टीम के पांच मैचों में चार अंक हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india