नई दिल्ली, 1 जून । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की दरों को निर्धारित करने को लेकर 3 जून को एक बार फिर बैठक होगी, जिसमें सोने, जूते, वस्त्र समेत बाकी बची चीजों पर कर की दरों पर फैसला लिया जाएगा। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
मेघवाल ने यहां एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अपलाएंसेज मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) द्वारा व्यापारियों के लिए आयोजित जीएसटी सम्मेलन में कहा, "3 जून को होने वाली अगली बैठक में जीएसटी परिषद कुछ सामानों की दरें तय करेंगी, जिन पर श्रीनगर में हुई पिछली बैठक में फैसला नहीं हो पाया था।"
उन्होंने कहा, "कपड़ा क्षेत्र समेत कई क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से हमने मुलाकात की है। हम जीएसटी की अगली बैठक में इस पर चर्चा करेंगे। वस्त्र क्षेत्र में कपड़ा निर्माता और परिधान निर्माता अलग-अलग दरें चाहते हैं। इस पर भी चर्चा होगी।"
उन्होंने यह भी कहा कि वित्त मंत्रालय ने व्यापार और उद्योग निकायों के साथ ही तीन तकनीकी संस्थान - इंस्टीट्यूट ऑफ चाटर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस एकाउंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) से 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने से पहले जागरूकता अभियान चलाने को कहा है। --आईएएनएस