नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई)। भारत ने युनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली में कश्मीर के मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए एक बार फिर से साफ किया है कि भारत का अभिन्न हिस्सा है जम्मू-कश्मीर और इसे अलग नहीं किया जा रहा है।
भारत ने राइट टू रिप्लाइ के तहत जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही किसी भी तरह की खोखली भाषणबाजी से कश्मीर की सच्चाई बदलने वाली नहीं है, यह हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा। यूएनजीए में भारत की ओर से बोलते हुए पहले सचिव संदीप कुमार बय्यापू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एक और डेलिगेशन ने एक बार फिर से यूएनजीए के मंच का गलत इस्तेमाल किया है और यहां भारत के राज्य जम्मू कश्मीर के मुद्दे को उठाया है।
No comments found. Be a first comment here!