बेंगलुरु , 2 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में आज कोलकाता नाईटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 33 वें मुक़ाबले मे कोलकाता नाईटराइडर्स ने बारिश से प्रभावित मैच में रसेल (45) की तूफानी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स को 10 ओवर में जीत के लिए 112 का लक्ष्य दिया।
इससे पहले रॉयल रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर कोलकाता नाईटराइडर्स को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया । बारिश के कारण ढाई घंटे से भी ज्यादा समय बर्बाद हुआ और आखिरकार इसे 10-10 ओवरों तक के लिए सीमित किया गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर 111 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (23) और कप्तान गौतम गंभीर (12) ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवरों में 33 रन जोड़े। गंभीर को डेविड वीज ने प्वाइंट पर मंदीप सिंह के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आंद्र रसेल ने नाइट राइडर्स को गति दी। रसेल ने 17 गेंदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। रसेल ने दूसरे विकेट के लिए रोबिन उथप्पा के साथ 18 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी की। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने उथप्पा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
उसके बाद रसेल ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए रॉयन टेन डॉशेट के साथ 11 गेंदों में 25 रन जोड़ कर टीम की रनसंख्या को 100 के करीब पहुंचा दिया। रसेल 45 रन पर रनआउट होकर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। टेन डॉशेट ने 12 रनों का योगदान दिया। यूसुफ पठान 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से मिशेल स्टार्क, वीज और चहल ने एक-एक सफलता हासिल की।