नई दिल्ली, 15 अगस्त (वीएनआई) देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज लगातार 11वीं बार और और अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार देश को संबोधित किया। उन्होने आज 98 मिनट का लंबा भाषण देने के साथ ही आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए जहां अपनी सरकार की उपलद्धियों पर प्रकाश डाला वहीं विरोधियों पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने अर्थव्यवस्था , कृषि और ग्रामीण विकास , शिक्षा और स्वास्थ्य, वैश्विक संबंध और महिला सशक्तिकरण जैसे गहन मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने अपने स्पीच की शुरुआत में देश के शहीदों को नमन किया और कहा कि आज हम आजादी का जश्न इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि इस आजादी के लिए बहुत सारे लोगों ने त्याग दिया है। उन्होंने "मेक इन इंडिया" और "आत्मनिर्भर भारत" के तहत शुरू की गई योजनाओं के सफल कार्यान्वयन पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा की। उन्होंने "किसान सम्मान निधि" योजना का उल्लेख किया।
उन्होंने आगे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, और इंटरनेट जैसी सुविधाओं के विस्तार पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों की बात की और "न्यू एजुकेशन पॉलिसी" का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण सुधारों की भी जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा और "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना की सफलता की चर्चा की। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों और असमानताओं को दूर करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
No comments found. Be a first comment here!