बेंगलुरु, 17 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में रविवार को दिल्ली डेयरडेविल और रॉयल चैलेंजर्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 55 वां मुक़ाबला मैच की दूसरी पारी में लगातार बारिश की वजह से दोनों अंपायर ने मैच से रद्द घोषित कर दिया। दोनों ही टीमों को 1-1 बराबर अंक मिलने के बाद रॉयल चैलेंजर की टीम 16 अंक लेकर प्लेऑफ में प्रवेश किया।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट ने टॉस जीता और डेयरडेविल को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली डेयरडेविल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डी कॉक (69) और कप्तान डुमिनी (67) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 187/5 रन बनाये।
डेयरडेविल के लिए डी कॉक और श्रेयस अय्यर की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुवात करते हुए पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े, हर्शल पटेल ने अय्यर को 20 रन पर आउट कर पहली सफलता दिलाई। उसके बाद डी कॉक ने कप्तान डुमिनी के साथ दूसरे विकेट के लिए फिर से अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर तेज़ी के साथ 11 वे ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया था। लेकिन चहल ने इस साझेदारी को 55 पर तोडा और डी कॉक को 69 के योग पर आउट कर दूसरी सफलता दिला दी थी। डी कॉक ने 39 गेंद में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार पारी खेली।
उसके बाद युवराज ने आईपीएल 8 के अंतिम में मैच में चहल को छक्का जड़ के आगाज़ तो अच्छा किया लेकिन दूसरे छक्के के प्रयास में सीमा रेखा पर स्टार्क द्वारा लपके गए और 11 के योग पर उनका इस साल का सफर ख़त्म हुआ। उसके बाद जाधव शून्य पर और एंजेलो मेथुय भी 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए और डेयरडेविल की रनों की रफ़्तार पर रॉयल चैलेंजर के गेंदबाज़ो ने लगाम लगा दी थी। लेकिन एक छोर संभाले कप्तान डुमिनी ने 35 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा करते हुए टीम को मज़बूती दी। अंत में कप्तान डुमिनी (67) और सौरभ तिवारी (13) की छठे विकेट के लिए नाबद 46 रन की साझेदारी की बदौलत डेयरडेविल ने निर्धारित ओवर में 187/5 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स को जीत के लिए 188 का लक्ष्य दिया। रॉयल की तरफ से चहल ने 2/26, हर्शल पटेल ने 2/30, विकेट लिया।
जवाब में 188 रन का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर की टीम जब मैदान में पहुंची लेकिन 1.1 ओवर के बाद बारिश ने मैच को रोक दिया, सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली 1, और गेल 1, रन बनाकर खेल रहे थे । उसके बाद लगातार बारिश की वजह से मैच फिर से शुरू न हो सका और दोनों अंपायर ने मैच को रद्द घोषित कर दिया । दोनों ही टीमों को 1-1 बराबर अंक बाटने के बाद रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने 16 अंक लेकर प्लेऑफ में प्रवेश किया।