नई दिल्ली, 13 नवंबर, (वीएनआई) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास में पहली बार भारतीय मूल का प्रधानमंत्री और भारतीय विदेश मंत्री ने एकसाथ दिवाली का त्योहार मनाया। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीते रविवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात की और दिवाली के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपनी पत्नी क्योको जयशंकर के साथ ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की और उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के ऑटोग्राफ वाला एक क्रिकेट बैट भेंट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, दिवाली के दिन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात कर काफी खुशी हुई। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आगे लिखा, दिवाली के दिन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात कर काफी खुशी हुई। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, कि भारत और ब्रिटेन सक्रिय रूप से समकालीन समय के लिए संबंधों को नए सिरे से तैयार करने में लगे हुए हैं। श्रीमान और श्रीमती सुनक को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और शालीनता के लिए धन्यवाद।
No comments found. Be a first comment here!