नई दिल्ली, 23 जनवरी, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जारी सियासी सरगर्मी के बीच आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर अपनी आठ किमी लंबी पदयात्रा शुरू कर दी है।
टीएमसी प्रमुख ममता ने शंख बजाकर इस यात्रा का शुभारंभ किया। ये पदयात्रा श्याम बाजार से शुरू हुई और अब रेड रोड पर खत्म होगी। वहीं सैकेड़ों की संख्या में समर्थक ममता बनर्जी के साथ इस मार्च में मौजूद हैं। जबकि यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने पदयात्रा को लेकर कहा कि यात्रा को देखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं। परिस्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
ममता बनर्जी ने इस मौके पर कहा कि नेताजी बहुत ही सच्चे इंसान थे और एकता में विश्वास रखते थे। उन्होंने आगे ट्वीट कर कहा, हम इस दिवस को देश नायक दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी ने 23 जनवरी 2022 तक उनके जयंति समारोह को मनाने के लिए एक कमिटि का भी गठन किया है। उन्होंने कहा, आजाद हिंद फौज के नाम पर एक स्मारक, राजारहाट में बनाया जाएगा। नेताजी के नाम पर एक विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जा रहा है, जिसे राज्य द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित किया जाएगा, और उसका विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ टाई-अप होगा।
गौरतलब है सुभाष चंद्र बोस की जयंति को टीएमसी सेनानायक दिवस के रूप में मना रही है वहीं भाजपा ने इसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है।