अहमदाबाद, 19 अप्रैल, (वीएनआई) आईपीएल 8 में आज चेन्नई सुपरकिंग और राजस्थान रॉयल के बीच अहमदाबाद में खेले गए टूर्नामेंट के 15 वें मुक़ाबले मे राजस्थान रॉयल ने रहाणे 76* और वाटसन 73 की शतकीय साझेदारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग को 8 विकेट से हराकर लगातार पांचवी जीत दर्ज़ की।
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । चेन्नई सुपरकिंग ने ख़राब शुरुवात करते हुए पहले पॉवरप्ले 6 ओवर में 39/2 रन बना लिए थे। पारी के तीसरे ओवर में तांबे ने मैकुलम को 12 रन पर पवेलियन भेज पहली सफलता दिलाई, उसके बाद मोरिस ने रैना को 4 के योग पर विकेट के पीछे आउट करवाकर दूसरी सफलता दिलाई।
पावरप्ले के बाद भी विकटो के गिरने का सिलसिला जारी रहा पहले अंकित शर्मा ने डुप्लेसिस को 1 रन पर फिर फॉकनर ने अर्धशतक के प्रयास में बढ़ रहे स्मिथ को 40 पर बोल्ड कर चेन्नई को बड़ा झटका दे दिया था। लेकिन उसके बाद कप्तान धोनी और ब्रावो ने 5 वे विकेट के लिए मज़बूत साझेदारी निभाते हुए 14 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था। अंत में ब्रावो 62 और धोनी 31 की नाबाद 91 रन की साझेदारी की बदौलत चेन्नई ने निर्धारित ओवर में 156/4 रन बनाकर राजस्थान रॉयल को जीत के लिए 157 का लक्ष्य दिया। राजस्थान की तरफ से मोरिस, तांबे, अंकित और फॉकनर ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल ने मज़बूत शुरुवात करते हुए पावरप्ले तक 47/0 रन बना लिए थे। पावरप्ले के बाद रहाणे और वाटसन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 11.3 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया था। इसी बीच वाटसन ने 35 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से और रहाणे ने 35 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
हालाँकि रविन्द्र जडेजा ने रहाणे और वाटसन के बीच 144 रन की मज़बूत साझेदारी को तोडा और वाटसन को 73 रन पर बोल्ड आउट कर पहली सफलता जरूर दिलाई, मगर तब तक मैच राजस्थान की झोली में जा चुका था। अंत में रहाणे 76* ने 18.2 ओवर में टीम का स्कोर 157/2 रन पहुंचा कर चेन्नई सुपरकिंग को 8 विकेट से हराकर लगातार पांचवी जीत दर्ज़ की।