हरारे, 20 जून (वीएनआई)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
तीन मैचों की इस सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। हरारे में ही शनिवार को हुए पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को दो रनों से चौंकाने वाली जीत दर्ज की थी। जिम्बाब्वे ने एक परिवर्तन किया है। मुतुमबामी के स्थान पर पीटर मूर्स को अंतिम एकादश में मौका मिला है जबकि भारत ने दो बदलाव किए हैं। धवल कुलकर्णी और बरेंदर सरन इस मैच में खेल रहे हैं।
टीमें : भारत : लोकेश राहुल, मंदीप सिंह, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरेंदर सरन, यजुवेंद्र चहल।
जिम्बाब्वे : चामुनओरवा चिबाबा, हेम्लिटन मासाकाड्जा, सिकंदर रजा बट, मैक्लम वालेर, एल्टन चिगम्बुरा, तिनोतेंडा मुतोम्बोद्जी, पीटर मूर्स, ग्रेम क्रेमर, नेविल माद्जीवा, तौरेई मुजाराबानी और डोनाल्ड तिरिपानो।