न्यूयॉर्क, 01 अगस्त, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र के 74वें सत्र में वैश्विक नेताओं के संबोधन कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को 28 सितंबर को संबोधित करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र की आम बहस 24 सितंबर से आरंभ होगी और 30 सितंबर तक चलेगी। वहीं वक्ताओं की पहली प्रारम्भिक सूची के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 28 सितंबर की सुबह सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप महासभा को 24 सितंबर को संबोधित करेंगे। आम बहस में शुरुआती दिन पर पारंपरिक रूप से ब्राजील के बाद अमेरिका दूसरा वक्ता होता है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी के न्यूयॉर्क की यात्रा के दौरान महासभा सत्र के इतर कई उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेने और कई द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय वार्ताएं करने की भी संभावना है। वहीं मोदी के ह्यूस्टन जाने की भी संभावना है जहां वह 22 सितंबर को भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने महासभा को पहली बार 2014 में संबोधित किया था।
No comments found. Be a first comment here!