हरारे, 13 जून (वीएनआई)। भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोट्स क्लब मैदान पर आज खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने भारत को 127 रनों का आसान सा लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 26.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।अंबाती रायडू (नाबाद 41) भारतीय टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। वहीं, करुण नायर ने 39 और पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले लोकेश राहुल ने 33 रनों का योगदान दिया। नायर के आउट होने के बाद आए मनीष पांडे (नाबाद 4) ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के सामने मेजबान टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह ढह गई। वुसिमुजी सिबांडा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। यजुवेन्द्र चहल ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।