पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 22 अगस्त (वीएनआई)| भारत तथा वेस्टइंडीज की टीमों के बीच क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला गया चौथा टेस्ट मैच आज पांचवें दिन बिना परिणाम के समाप्त हो गया। भारत ने इसी के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
भारत ने पहले और तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की थी जबकि दूसरा टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था। चौथा टेस्ट पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया।भारत ने सीरीज तो जीत ली लेकिन उसने टेस्ट क्रिकेट मे नम्बर-1 टीम का ताज गंवा दिया है। यह ताज भारत को श्रीलंका के हाथों आस्ट्रेलिया की हार के बाद मिला था। अब यह ताज पाकिस्तान को मिल गया है, जिसने हाल के दिनों में इंग्लैंड सहित कई अन्य टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।
चौथे टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 62/2 रन बनाए थे। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र तक सिर्फ 22 ओवर का ही खेल हो सका। लेकिन उसके बाद बाकी के 14 सत्रों तक कोई खेल नहीं हो सका।