पोर्ट ऑफ स्पेन, 18 अगस्त (वीएनआई)| भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन आज दिन के पहले सत्र में लंच तक वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज 62/2 रन लिए है।
चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम ने भोजनकाल तक अपने चारों मुख्य गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नम पिच का फायदा उठाने के लिए कप्तान विराट कोहली ने 13वें ओवर में ही स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आक्रमण पर लगा दिया। हालांकि इससे ठीक पहले वाले ओवर में इशांत शर्मा कैरेबियाई बल्लेबाज लियोन जॉनसन (9) के रूप में भारत को पहली सफलता दिला दी थी।
कोहली का यह बदलाव रंग लाया और अश्विन ने अपने दूसरे ओवर में ही डारेन ब्रावो (10) का विकेट चटकाने में सफल रहे। अश्विन ने ब्रावो को क्लीन बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट 32 रन बनाकर जमे हुए हैं, जबकि अनुभवी बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स अभी चार रन ही अपने निजी खाते में जोड़ सके हैं।