जम्मू, 2 जनवरी (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि उन्हें आशा था कि बजट सत्र लाभदायी होगा जबकि राज्य विधानसभा में विपक्ष द्वारा राज्यपाल एन.एन. वोहरा के एक संयुक्त सत्र को संबोधन में विपक्ष ने बाधित किया।
महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, मेरा ढृढ़ता से मानना है कि संवाद संसदीय लोकतंत्र एक मजबूत और जीवंत सार है। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा शीतकालीन सत्र के लाभदायी होने की ओर अग्रसर है। वोहरा द्वारा शांति बनाए रखने की बार बार अपील के बावजूद विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने राज्यपाल के संबोधन को बाधित करने के लिए हंगामा किया। विपक्षी विधायकों ने सत्र से वॉकआउट करने के बाद विधायिका के बाहर प्रदर्शन किया।
No comments found. Be a first comment here!