नई दिल्ली, 26 जनवरी (वीएनआई)| नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीते गुरुवार को दिल्ली मेट्रो में पहली बार यात्रा की। उन्होंने मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की सराहना करते हुए इसे 'वल्र्ड क्लास' करार दिया और इससे पहले यात्रा न करने पर पछतावा भी जताया।
उमर अब्दुल्ला ट्वीट किया, आज पहली बार दिल्ली मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस का इस्तेमाल किया। यह विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना की एक मिसाल है। दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 (टी 3) जाने का सबसे अच्छा जरिया। मैं फैन हो गया। उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने इससे पहले ऐसा (मेट्रो से सफर) क्यों नहीं किया। दिल्ली मेट्रो नई दिल्ली स्टेशन से टी 3 तक शानदार है। मेरे लिए कोई ट्रैफिक जाम नहीं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने मेट्रो के अंदर ली गईं अपनी तस्वीरें भी साझा कीं।
No comments found. Be a first comment here!