कोलोंबो , 31 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन आज दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने दूसरी पारी में 234/8 रन बना लिए है। भारत ने दूसरी पारी में 345 रन की बढ़त बना ली है।
भारत ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 22/3 से आगे खेलते हुए चौथे दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक दूसरी पारी में 234/8 रन बनाये। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाये थे, जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 201 रन बनाये। आश्विन 27 रन बनाकर खेल रहे है।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 37 ओवर में 132/5 रन बनाये। भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तो भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा ही था कि विराट कोहली को 21 रन पर नुवान प्रदीप ने आउट कर दिन कि पहली सफलता दिलाई। उसके बाद रोहित शर्मा और बिन्नी के बीच 5 वे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी को प्रसाद ने तोडा और रोहित शर्मा 72 गेंद में अपना अर्धशतक बनाने के बाद 50 रन पर पवेलियन लौटे।
दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने 67.2 ओवर में 234/8 रन बनाये। भोजनकाल के बाद भारतीय टीम ने अपनी बढ़त 250 के पार पहुंचाई ही थी कि, प्रसाद ने एक बार फिर अपनी गेंद से वार करते हुए बिन्नी को अपना अर्धशतक बनाने का मौका नहीं दिया और 49 रन पर आउट कर भारत को छठा झटका दिया। नमन ओझा भी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और हेराथ ने 35 के पर उन्हें अपना शिकार बनाया । उसके बाद अमित मिश्रा और आश्विन के बीच 55 रन कि साझेदारी ने भारत कि बढ़त 350 के करीब पहुंचा दी थी, लेकिन मिश्रा 39 के योग पर रन हो गए और इसकी साथ अंपायर ने दूसरे सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी ।