कोलोंबो , 29 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आज दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने पुजारा के शतक की बदौलत 220/7 रन बना लिए है।
भारत ने पहले दिन के स्कोर 50/2 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक 220/7 रन बनाये। चेतेश्वर पुजारा 101 और अमित शर्मा 24 रन बनाकर खेल रहे है।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 45.5 ओवर में 119/4 रन बनाये। पहला दिन बारिश से प्रभावित होने के बाद आज भारतीय टीम के लिए शुरुआत ठीक नहीं रही, कप्तान विराट कोहली अपने कल के स्कोर में सिर्फ 4 रन जोड़कर 18 के योग पर मेथुज का शिकार बने। उसके बाद रोहित शर्मा और पुजारा के बीच 55 रन की अर्धशतकीय साझेदारी को धमिका प्रसाद ने तोडा और रोहित को 26 रन पर पवेलियन भेजा। इसी बीच पुजारा ने 127 गेंद में अपने जीवन का सातवां अर्धशतक लगाया।
दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक भारत ने 77 ओवर में 220/7 रन बनाये। भोजन काल के बाद प्रसाद की गेंद पर बिन्नी बिना खाता खोले ही एलबीडबल्यू होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद नमन ओझा और पुजारा के बीच छठे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी को कौशल ने तोडा और नमन ओझा अपने पहले मैच में सिर्फ 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर 200 रन भी नहीं पहुंचा था कि प्रसाद ने आर आश्विन को 5 रन पर आउट कर भारत को सातवां झटका दिया। उसके बाद पुजारा ने अमित मिश्रा के साथ मिलकर भारत का स्कोर 200 के पार पहुँचाया, इसी बीच लम्बे समय से टीम से बाहर रहे चेतेस्वर पुजारा ने आज 214 गेंद में 9 चौके कि मदद से अपना सातवां शतक लगाया।