नई दिल्ली, 04 दिसंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेला जा रहा है, दूसरे दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने रहाणे के शतक (127) और आश्विन के नाबाद अर्धशतक (53) की बदौलत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 326/8 रन बनाये।
इससे भारतीय टीम ने अपने पहले दिन के स्कोर 231/7 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन के पहले सत्र लंच तक 326/8 रन बनाये, आश्विन 53 और उमेश यादव 05 रन बनाकर खेल रहे है।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 113 ओवर में 326/8 रन बना लिए थे। भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत जबरदस्त की, अजिंक्य रहाणे ने अपने कल के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 180 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से अपना पांचवा और भारत में पहला शतक लगाया। लेकिन रहाणे और अस्श्विन् के बीच 8 वे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी को इमरान ताहिर ने तोडा और रहाणे को 127 के योग पर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद आश्विन ने रहाणे की कमी को पूरा करते हुए अपना छठा और मौजूदा सीरीज में पहला अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया।