नई दिल्ली, 03 दिसंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेला जा रहा है, दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 60/1 रन बनाये।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने एक बदलाव कर अमित मिश्रा के स्थान पर उमेश यादव को मौका दिया है। वंही दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने भी तीन परिवर्तन कर स्टीयान वान जिल, कागिसो राबाडा और साइमन हार्मर को बाहर कर उनकी जगह तेम्बा बायूमा, डेन पीड और केल एबॉट को मौका दिया है।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 26 ओवर में 60/1 रन बना लिए थे। भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने दिन की शुरुआत तो संभलकर की लेकिन शिखर और मुरली विजय की सलामी साझेदारी सिर्फ 30 रन ही जोड़ पाई और नए स्पिनर पीट ने मुरली विजय को 12 के योग पर स्लिप में खड़े अमला के हाथो कैच आउट करवाकर दिन की पहली सफलता दिलाई। उसके बाद शिखर धवन और पुजारा ने भारतीय पारी को सम्भलते हुए टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था। दिन का पहला सत्र ख़त्म होने तक शिखर धवन 31 और पुजारा 24 रन बनाकर खेल रहे है।