श्रीनगर, 4 मई, (वीएनआई) लोकसभा 2024 के बीच जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने हमला करते हुए पुंछ में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले को निशाना बनाया है। जिसमे कई जवानों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। इस हमले के बाद राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पुंछ में आतंकवादियों ने सुरक्षा वाहनों पर फायरिंग की गई, जिसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन तीन से पांच भारतीय वायुसेना के जवानों को घायल होने की खबर है। वहीं वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हथियार से लैस आतंकियों ने सरकारी स्कूल के पास एमईएस और आईएएफ वाहन पर फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
No comments found. Be a first comment here!