विवाद के बीच हेमा ने कहा \' दुर्घटना मे मासूम की मौत से बेहद व्यथित\', मुबंई पहुंची

By Shobhna Jain | Posted on 4th Jul 2015 | VNI स्पेशल
altimg
जयपुर, मुबंई 04 जुलाई,(जे सुनील,वीएनआई)। परसो रात सड़क हादसे मे घायल हुई सांसद एवं अभिनेत्री हेमामालिनी को आज सुबह जयपुर के अस्पताल से छुट्टी मिल गयी जहा से वे एक विशेष विमान से मुंबई पहुंच गयी,जहा उनका आगे का इलाज होगा ,उनका घर भी वही है. इसी बीच दुर्घटना के बाद हेमा मालिनी के साथ हुए विशेष व्यवहार और इस हादसे मे हेमा मालिनी की गाड़ी से घायल हुए परिवार की उपेक्षा के आरोपो के बीच हेमा मालिनी ने अस्पताल से एक बयान जारी करके कहा कि दौसा के निकट परसो रात जयपुर-आगरा हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौत से वे बेहद व्यथित और दुःखी हैं। उन्होने कहा \' मुझे अहसास है कि जिस परिवार ने हादसे में अपनी बेटी खोई है, उस पर क्या बीत रही होगी। दुःख की इस घड़ी में मैं दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करती हूं \'सांसद हेमामालिनी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी श्रीकृष्ण भगवान से प्रार्थना की है। आज मुबंई के लिये रवाना होने से पूर्व हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने कहा \' मेरी मां की अवस्था पहले से बेहतर है. हम उन्हें जल्द ही घर ले जायेंगे. दुर्घटना को लेकर हेमा मालिनी की हो रही आलोचना के बीच मीडिया से बता करते हुए ईशा ने कहा कि मेरी मां की हालत उस वक्त ठीक नहीं थी इसलिए वह पीडित परिवार से नहीं मिल सकीं. यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी सहानुभूति पीडित परिवार के साथ है. मैं बच्ची की मौत पर हार्दिक संवेदना प्रकट करती हूं. \' इसी बीच इस हादसे मे हेमा मालिनी की गाड़ी से घायल हुए और हादसे का शिकार हुई चार वर्षीय सोनम के पिता ने कहा कि यदि उनकी बेटी को भी हेमा मालिनी के साथ अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी भी जान बच सकती थी। सोनम के घायल पिता का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिता हनुमान ने दावा किया कि करीब 20-25 मिनट तक उनके परिवार के पांचों सदस्य दुर्घटनाग्रस्त कार में सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे जबकि एक डॉक्टर हेमा मालिनी और अन्य को अपनी कार में जयपुर के फोर्टिस अस्पताल ले गए. बच्ची की मां अभी भी अपनी बेटी की मौत की खबर से अनजान है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस परिवार ने हेमा की कार चला रहे रमेश चंद ठाकुर के खिलाफ दौसा के कोतवाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। यहां से 60 किलोमीटर दूर दौसा में दोनों की कार हादसे का शिकार हो गई थींजिसमे बच्ची सोनम के मौत हो गई और हेमा मालिनी सहित पॉच लोग घायल हो गये थे. मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे, स्वास्थय मंत्री राजेन्द्र राठोड़ सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता कल हेमा मालिनी व घायल परिवार को देखने कल अस्पताल गये जयपुर के अस्पताल से जारी एक बयान मे अभिनेत्री हेमामालिनी ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे समस्त शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि लोगों की दुआओं से उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और वे शीघ्र ही पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगी।वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india