नई दिल्ली, 06 दिसंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेला जा रहा है, चौथे दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने भारत के 481 के जवाब में 40/1 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत से 441 रन पीछे है।
इससे पहले भारतीय टीम ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 190/4 से आगे खेलते हुए चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 267/5 रन पर घोषित की, भारत की तरफ से रहाणे ने नाबाद शतक (100) और कोहली ने अर्धशतक (88) बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्कल ने 3/51 विकेट लिया। पहली पारी में भारतीय टीम ने 334 रन बनाये, रहाणे ने शतक (127) और आश्विन ने अर्धशतक (53) बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एब्बॉट ने (5/40) और पीट ने (4/117) विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 121 रन बनाये, डिविलियर्स ने 42 और बवुमा ने 22 रन बनाये। भारत की तरफ से जडेजा ने 5/30 विकेट लिए।
चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 100.1 ओवर में 267/5 रन बनाकर घोषित की। भारतीय टीम दिन की शुरुवात अच्छी नहीं रही कप्तान विराट कोहली और रहाणे के बीच 154 रन की साझेदारी को काईल एबॉट ने तोडा और विराट कोहली मौजूदा सीरीज में शतक बनाने से चूक गए, एबॉट ने उन्हें 88 के योग पर एलबीडबल्यू आउट किया। उसके बाद रहाणे ने साहा के साथ मिलकर 56 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया और रहाणे ने पहली पारी में शतक के बाद दूसरी पारी में भी 206 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना छठा शतक पूरा किया। उसके बाद कप्तान कोहली ने रहाणे के शतक के साथ भारत की दूसरी पारी 267/5 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 481 का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्कल ने तीन विकेट लिए, जबकि एबॉट और ताहिर को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में 481 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने दिन के पहले सत्र लंच तक 5/1 रन बनाये, आश्विन ने एल्गर को 4 के योग पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। भोजनकाल के बाद दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक 40/1 रन बनाये, कप्तान आमला और बवुमा ने 34 ओवर खेलकर भारतीय गेंदबाज़ो को कोई और विकेट नहीं दिया। अमला 6 रन और बवुमा 30 रन बनाकर खेल रहे है।