पेइचिंग, 27 दिसंबर, (वीएनआई) रूस की S-400 मिसाइल हवाई रक्षा प्रणाली का चीन ने आज सफल परीक्षण किया है।
गौरतलब है हाल में भारत ने भी अमेरिका की तरफ से प्रतिबंध लगने की आशंकाओं के बावजूद इस मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए रूस के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं चीन की सेना ने 2015 में हुए 3 अरब डॉलर के सौदे के बाद रूस से गत जुलाई में इस प्रणाली की अंतिम खेप प्राप्त की थी। उसके बाद चीन द्वारा किया गया इस प्रणाली का यह पहला परीक्षण है। खबरों के अनुसार चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने पिछले महीने एस-400 मिसाइल हवाई रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया और इसने 3 किलोमीटर प्रति सेकंड की सुपरसोनिक रफ्तार से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर एक 'कृत्रिम बलिस्टिक लक्ष्य' को भेदा।
No comments found. Be a first comment here!