बेंगलुरु, 14 नवंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है, पहले दिन के दक्षिण अफ्रीका न एबी डिविलियर्स के अर्धशतक (85) की बदौलत पहली पारी में 214 रन बनाये।
इससे पहले भारतीय कप्तान कोहली ने टॉस जीत कर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 214 रन बनाकर सिमट गई, दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने 85 और एल्गर ने 38 रन बनाये। भारत की तरफ से आश्विन और जडेजा ने चार-चार विकेट लिए।
पहले सत्र लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने 24 ओवर में 78/3 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिए दिन की शुरुआत बेहद ख़राब रही और टीम का स्कोर ढहाई अंक तक पहुंचा ही था की आश्विन ने पहले वेन जील को 10 रन पर एलबीडबल्यू फिर डुप्लेसिस की शून्य पर गिल्लियां उड़ाकर दोहरा झटका दिया। वरुण ने भी दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान आमला के गेंद के साथ संघर्ष को ज्यादा लम्बा नहीं होने दिया और 7 के योग पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद अपना 100 वां टेस्ट खेलने उतरे एबी डिविलियर्स ने एल्गर के साथ मिलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाते हुए लंच तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने 51.3 ओवर में 177/7 रन बनाये। भोजनकाल के बाद जडेजा ने डीन एल्गर की 38 के योग पर गिल्लियां उड़ाकर दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया। उसके बाद डिविलियर्स और डुमिनी के बीच 5 वे विकेट के लिए 42 रन की छोटी साझेदारी को आश्विन ने तोडा और डुमिनी को 15 के योग पर पवेलियन भेज दिया, इसी बीच डिविलियर्स ने अपने 100 टेस्ट को यादगार बनाते हुए 59 गेंद में अपना अर्धशतक जड़ दिया। टीम का स्कोर 150 के पार पहुँचने बाद डी विलास भी 15 के योग पर जडेजा का शिकार बन गए। फिर जडेजा ने सत्र के आखिरी ओवर में डिविलियर्स को 85 रन पर आउट कर उनके सौंवे टेस्ट में शतक बनाने की उम्मीदों को तोड़ दिया।
चायकाल के बाद रबादा शून्य पर जडेजा का शिकार बने, आश्विन ने मोर्कल को 22 रन पर अपना शिकार बनाया और एब्बॉट के 14 योग पर रनआउट के साथ दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 59 ओवर में 214 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से आश्विन और जड़ेजा ने चार-चार विकेट लिए, जबकि वरुण अरुण को एक विकेट मिला।