नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में कोरोना के जारी कहर के बीच एक दिन के भीतर कोरोना के 37975 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन के भीतर 37,975 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 91,77,841 हो गई है। वहीं 480 नई मौतों के बाद कुल मौत की संख्या 1,34,218 हो गई है। जबकि कुल सक्रिय मामले 4,38,667 हैं। 42,314 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 86,04,955 पहुंच गई है।