काबुल, 07 अक्टूबर, (वीएनआई) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान ने सुरक्षा बलों पर हमले के दौरान एक पुल ढहा दिया जिससे राजधानी और तीन प्रांतों के बीच सड़क संपर्क टूट गया।
प्रांतीय गवर्नर के हवाले से बताया गया है कि अफगान बलों ने जवाबी कार्रवाई की। यह हमला शनिवार देर रात किया गया और ऐसा लग रहा है कि इसका मकसद मैदान वरदक प्रांत में जिला मुख्यालय पर कब्जा जमाना था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अब भी चल रही है और दोनों तरफ के लोग हताहत हुए हैं। वहीं तालिबान ने सैयद आबाद जिला मुख्यालय पर कब्जा करने का दावा किया है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इससे इनकार किया है। जबकि इस हमले में पुल ध्वस्त किए जाने से काबुल का गजनी, जाबुल और कंधार प्रांतों से सड़क संपर्क टूट गया।
No comments found. Be a first comment here!