आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया, 2-0 से जीती सीरीज

By Shobhna Jain | Posted on 9th Sep 2016 | खेल
altimg
कोलंबो, 9 सितम्बर (वीएनआई)| ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आज खेले गए दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल (66) की तूफानी पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी-20 श्रृंखला 2-0 से जीत ली। आस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 128 रनों पर सीमित कर दिया और उसके बाद मैक्सवेल की रिकॉर्ड पारी की बदौलत छह विकेट खोकर 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पिछले मैच में 146 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले मैक्सवेल ने आज किसी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का नया कीर्तिमान रच दिया।मैक्सवेल ने मात्र 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। मैक्सवेल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए कप्तान डेविड वार्नर (25) ने 93 रनों की साझेदारी निभाई। मैक्सवेल ने 29 गेंदों की छोटी सी पारी में सात चौके और चार छक्के जड़ डाले और टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया। आस्ट्रेलियाई टीम ने इसके बाद जल्दी-जल्दी कई विकेट गंवा दिए, लेकिन मैक्सवेल ने टीम को लक्ष्य के इतना नजदीक पहुंचा दिया था कि इन विकेटों का लक्ष्य हासिल करने की उनके सफर में कोई बाधा नहीं आई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेल रहे दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने दो ओवरों में आठ रन देकर दो विकेट चटकाए, हालांकि बल्लेबाजी में वह कुछ खास नहीं कर सके। श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी में बिल्कुल बेदम नजर आई। धनंजय डी सिल्वा (62) ने अकेले दम संघर्ष किया और आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर टीम को सम्मानजक स्कोर पर पहुंचा कर लौटे। डी सिल्वा ने 50 गेंदों की अपनी जुझारू पारी में पांच चौके लगाए। डी सिल्वा के अलावा सिर्फ कुशल परेरा (22) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आस्ट्रेलिया के लिए जेम्स फॉकनर और एडम जाम्पा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जबकि जॉन हेस्टिंग्स को दो विकेट मिले। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 497वें मैच के साथ दिलशान ने आखिरी गेंद पर विकेट हासिल करते हुए विदाई ली। दिलशान ने 87 टेस्ट, 330 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और 79 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले, जिसमें उनके नाम कुल 39 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 21st Dec 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india