कोलकाता, 28 जून, (वीएनआई)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता के बीरभूम पहुंचकर तारापीठ मंदिर में देवी को साड़ी अर्पित की। अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में तारापीठ देवी के दर्शन करने पहुंचे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर पहुंचकर दर्शन किया। इससे पहले अमित शाह कोलकाता पहुंचे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से बीरभूम जिले का रुख किया। उन्होंने मंदिर में करीब 10 मिनट रहे। उन्होंने पूजा-अर्चना की और देवी को बनारसी साड़ी चढ़ाई। उन्होंने देवी को फल और फूल भी अर्पित किए। जब शाह मंदिर में देवी की पूजा-अर्चना कर रहे थे तब वहां पांच पुजारी, दो सेवक और मंदिर समिति के दो सदस्य थे। अमित शाह के आने पर सुरक्षा कारणों के चलते मंदिर में सुबह 9 बजे से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पड़ने वाला ये प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है।
No comments found. Be a first comment here!