मेड्रिड, 31 जुलाई (वीएनआई)| महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आज जारी रैंकिंग में चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लीस्कोवा शीर्ष पर बरकरार हैं। पहले स्थान पर काबिज प्लीस्कोवा के कुल 6,751 अंक हैं।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह की रैंकिंग में कुछ बदलाव नहीं हुआ है। रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप 5,770 अंकों के साथ दूसरे, जर्मनी की एंजेलीक केर्बर (5,626 अंक) तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा, स्पेनिश महिला खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा (4,991 अंक) चौथे स्थान पर हैं और यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी एलीना स्वितोलीना (4,935 अंक) पांचवें स्थान पर हैं।
डब्ल्यूटीए की रैंकिंग की शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी (4,860), सातवें स्थान पर ब्रिटेन की योहाना कोंटा (4,665 अंक), रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा (4,410 अंक) आठवें, अमेरिका की वीनस विलियम्स (4,052 अंक) नौवें और पोलैंड की एग्निएज्का रदवांस्का (3,940 अंक) 10वें स्थान पर हैं।
No comments found. Be a first comment here!