नई दिल्ली, 19 मार्च, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है। साथ ही उन्होंने रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि जितना संभव हो वे घरों से निकलने से बचे। उन्होंने कहा जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ राज्यों या देशों तक सीमित रहता है। लेकिन इस बार यह संकट ऐसा है, जिसने विश्वभर में पूरी मानव जाति को संकट में डाल दिया है। जब प्रथम विश्व युद्ध हुआ था, जब द्वितीय विश्व युद्ध हुआ था तब भी इतने देश युद्ध से प्रभावित नहीं हुए थे, जितने आज कोरोना की बीमारी से हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा है कि मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं। ये है जनता-कर्फ्यू। जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। उन्होंने देश के लोगों से अपील की है कि इस रविवार को कोई घरों से बाहर न निकलें, सभी अपने घरों में ही रहें। उन्होंने रविवार को सुबह के 7 बजे से रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वो इस जनता कर्फ्यू का पालन करवाने का नेतृत्व करें।
No comments found. Be a first comment here!