उन्नाव 18 दिसंबर (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में एक सनसनीखेज वारदात मे ग्राम प्रधान के चुनाव में हारे एक प्रत्याशी के समर्थकों ने हार की बौखलाहट मे जीत गई महिला की नाक काट दी है.
यह घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव ज़िले के फतेहपुर चौरासी के शाहनगर में घटी है. बताया जा रहा है कि सभी अभियुक्त फ़रार है हालांकि उनकी धरपकड़ की कोशिश जारी है."
महिला की हालत नाज़ुक बताई गई हैऔर उनका कानपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल वारदात का शिकार बनीं निर्मला देवी ने शहनगर से ग्राम प्रधान का चुनाव जीता था. नतीजे आने के बाद देर रात वह अपने घर पर अपने पति और कुछ पड़ोसियों के साथ चुनाव के बारे में चर्चा कर रही थीं तभी हार से बौखलाए विरोधियों ने उसका अपहरण भी करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने महिला प्रधान को बचा लिया, उसके बाद महिला प्रधान निर्मला देवी की जीत से क्षुब्द विरोधियों ने उ्स को जमकर पीटा और फिर उसकी नाक भी काट ली. इस बीच मामला दर्ज कर पुलिस पूरी घटना की तफ्तीश में जुट गई है
निर्मला देवी के पति सर्वेश नेने छह लोगों के ख़िलाफ़ उन्नाव कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाई है.