नई दिल्ली, 31 मई, (वीएनआई) देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया ब्लॉक के नेताओं की एक अहम बैठक 1 जून को दोपहर 3 बजे बुलाई है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बैठक दिल्ली स्थित अपने आवास पर बुलाई है। हालांकि इस बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी क्योंकि वह पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। वहीं इस बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी शामिल नहीं होंगे।
इंडिया ब्लॉक की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक के अगले दिन यानि 2 जून को अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करना है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार कल होने वाली बैठक में चंपई सोरेन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, शरद पवार शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाले में 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर हैं।
No comments found. Be a first comment here!