लखनऊ, 7 जनवरी (वीएनआई) उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी घमासान विराम लगाने के लिए आज भी पार्टी और परिवार के शीर्ष नेताओ बीच बैठको का दौर जारी है लेकिन उत्तरप्रदेश चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के मुलायम गुट व अखिलेश गुट में जारी कलह खत्म नही हो रहा है. सुलह की नयी कवायद के बीच आज सुबह शिवपाल यादव कुछ प्रमुख नेताओं को लेकर मुलायम सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. इनमें अंबिका चौधरी, नारद यादव, ओमप्रकाश सिंह शामिल हैं. इन सभी नेताओं को शिवपाल अपनी गाड़ी से लेकर ही मुलायम के अावास पहुंचे हैं.
उधर, अखिलेश अपने निजी आवास से पांच कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर अपने समर्थको के साथ बैठक की.
इसी बीच कल रात आजम खान ने सुलह की कवायद के मद्देनजर एक बार फिर मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने ही नेताजी को कल का प्रेस कान्फ्रेंस टालने के लिए राजी किया था, ताकि उनकी ओर से कुछ ऐसे बयान नहीं आ जायें, जिससे बात और बिगड़ जाये.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने को तैयार नहीं है, वहीं पार्टी के अन्य दिग्गज किसी भी कीमत पर अब कलह को समाप्त करने में जुट गए हैं। समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र में सुलह की कोशिशें जारी हैं। आज भी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के आवास पर नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपने सरकारी आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव कल मुखिया मुलायम सिंह यादव के आवास पर आधा दर्जन बार गए, वहीं आज भी दस बजे वार्ता करने के लिए वह पार्टी के मुखिया के आवास पर जमे हैं। उनके साथ कार में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, नारद यादव व ओम प्रकाश सिंह भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे। सभी नेता एक ही कार में पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी ्सुबह से ही अपने सरकारी आवास पर अपने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी और एक दर्जन जिलों के अध्यक्ष व अन्य नेता भी वहां पहुंचे हैं। अखिलेश यादव के साथ वार्ता का दौर जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खेमे में तनातनी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कल रात 12 बजे तक मुलायम के आवास पर बैठक होती रही। अखिलेश और मुलायम के बीच मध्यस्थता कर रहे आजम खां भी 12 बजे मुलायम आवास से निकले। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुछ कारणों का हवाला देकर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं। मुलायम सिंह यादव उनके इस हठ को अपना अपमान मान रहे हैं। लंबे समय बाद कल पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी मुख्यमंत्री के साथ भेंट करने के बाद सुलह का प्रयास किया था।