मास्को, 16 अप्रैल (वी एन आई) सीरिया में एक भीषण विस्फोट में बच्चों, सरकार समर्थकों और विपक्षी लड़ाकों सहित कम से कम 100 लोग मारे गए. इसके बाद वहां फंसी आबादी को दूसरे जगह भेजने की प्रक्रिया बहाल की गई.
यह विस्फोट अल रशीदीन इलाके में एक बस डिपो में हुआ, जहां से सरकार समर्थक हजारों समर्थकों को हटाया गया. इससे पहले उन्होंने घंटों इंतजार किया.
हालांकि, किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सरकारी मीडिया और विपक्ष ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं.
इसी बीच रूस के अनुसार सीरिया में पिछले 2 4 घंटों में रूसी अधिकारियों ने 14 बार संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं दर्ज की हैं।
रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से एक दैनिक समाचार में कहा गया, "पिछले 24 घंटों में रशिया-तुर्की कमीशन ऑन वॉयलेशंस ऑफ द ज्वाइंट एग्रीमेंट के रूसी पक्ष ने दमिश्क में (आठ), लताकिया में (दो), हामा में (तीन) और डारा में (1) सहित कुल 14 संघर्ष विराम उल्लघंन की घटनाएं दर्ज की।"
दस्तावेज में यह भी बताया गया कि तुर्की के निगरानीकर्ताओं ने संघर्ष विराम उल्लघंन के 12 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें से रूसी पक्ष ने केवल दो मामलों की पुष्टि की है।
रूस और तुर्की दोनों ही 30 दिसंबर 2016 से लागू राष्ट्रव्यापी सीरियाई संघर्ष विराम के निगरानीकर्ता हैं।
--आईएएनएस