नई दिल्ली, 06 मई (वीएनआई) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब नीति मामले में ईडी की गिरफ्तारी में रह रहे दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ाते हुए एनआईए जांच की सिफारिश की है।
दिल्ली के उप राज्यपाल ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आप पर आतंकी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से फंड लेने का आरोप लगाया गया है। वीके सक्सेना ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सरकार को अमेरिका स्थित प्रतिबंधित सिख संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से फंडिंग मिली थी। उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय को जनवरी 2014 में केजरीवाल द्वारा इकबाल सिंह को लिखे गए एक पत्र का भी हवाला दिया है, जिसमें जिक्र किया गया है कि आप सरकार पहले ही राष्ट्रपति को भुल्लर की रिहाई की सिफारिश कर चुकी है।
वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे षड्यंत्र करार दिया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी बीजेपी के एजेंट हैं। यह बीजेपी के इशारे पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ उनकी एक और बड़ी साजिश है। बीजेपी दिल्ली की सातों सीटें हार रही है और इसलिए परेशान है। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने ये साजिश रची थी।
No comments found. Be a first comment here!