जयपुर, 12 जुलाई (वीएनआई) राजस्थान के उदयपुर से भाजपा विधायक फूल सिंह मीणा 66 साल की उम्र में एमए की पढ़ाई कर रहे हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में उदयपुर ग्रामीण सीट से जीत दर्ज करने की हैट्रिक बना चुके फूलसिंह मीणा, जोकि पीएचडी करने की भी इच्छा रखते हैं। इन दिनों कला संकाय से राजनीति विज्ञान में एमए अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं। पढाई को लेकर इनकी सजगता देखते ही बनती है। अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ समय निकालकर पढ़ाई भी करते हैं।
विधायक फूलसिंह मीणा के अनुसार उन्होंने बेटियों से प्रेरित होकर 50 की साल उम्र में 12वीं कक्षा से पढ़ाई दुबारा शुरू की है। पीएचडी करके अपने पिता सैनिक माधोसिंह को समर्पित करना चाहता हैं। साल 2013 में पहली बार विधायक बना तब 7वीं कक्षा पास थे। लोग कम पढ़ा-लिखा विधायक बोलकर ताने भी मारते थे ऐसे में फिर से पढ़ाई शुरू कर दी। गौरतलब है युवा पीढ़ी को पढ़ने-लिखने का संदेश देने के साथ-साथ उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर लाने वाली 50 छात्राओं को अपने खर्चे पर हवाई यात्रा भी करवाई हैं।
No comments found. Be a first comment here!