इस्लामाबाद, 24 अक्टूबर (वीएनआई)| पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने कहा कि आम चुनाव अगले साल समय पर ही होंगे। उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का कार्यकाल खत्म होने तक धैर्य रखने की सलाह दी।
अब्बासी ने सोमवार को पीटीवी को साक्षात्कार में बताया, मैं 100 फीसदी सुनिश्चित हूं कि चुनाव 2018 में होंगे। राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा जल्द चुनाव की अटकलों पर ताज्जुब जताते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली की ताकत निर्वाचित सरकारों के कार्यकाल पूरा होने से जुड़ी हुई है।
अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार अपनी सभी विकास परियोजनाओं को पूरा करेगी। उन्होंने कहा, हम हमारी विकास योजनाओं को पूरा करेंगे। उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान को धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि जनता सरकार के भविष्य का फैसला करेगी।
No comments found. Be a first comment here!