नई दिल्ली, 18 मई, (वीएनआई) देशभर में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम करोड़ों लखपति बनाएंगे, ठका-ठक प्रति माह 8500 रुपए अंदर।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य इस संविधान की रक्षा करना है...अगर यह (संविधान) चला जाता है - जो बीजेपी और पीएम मोदी चाहते हैं...तो, पहला काम इस संविधान की रक्षा करना है क्योंकि यह आपका भविष्य, आपका सपना और आपके दिल की आवाज है। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया के साथियों आप किसानों, छोटे व्यापारियों, युवाओं, मजदूरों के मित्र नहीं हैं। आप सिर्फ अडानी-अंबानी जैसे 2-3 अरबपतियों के मित्र हैं। लेकिन मुझे विश्वास है, आप वोट इंडिया गठबंधन को ही देंगे।
राहुल गाँधी ने आगे प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हीं 5-10 पत्रकारों को 30-35 इंटरव्यू दिए। 2-3 बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने मुझे चिट्ठी लिखी और सार्वजनिक घोषणाएं कीं। उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा और कहा लोकतंत्र में बहस होनी जरूरी है, वो राहुल गांधी से बहस करें...मैं तैयार हूं, नरेंद्र मोदी जहां चाहें मुझसे बहस कर सकते हैं, क्या वो मेरे साथ बहस करने आएंगे ? नहीं, वह नहीं कर सकते...नरेंद्र मोदी बहस नहीं कर सकते।
No comments found. Be a first comment here!