रबात, 4 नवंबर (वीएनआई)| अफ्रीकी संघ (एयू) के प्रमुख मूसा फाकी महामत से मोरक्को नरेश मोहम्मद षष्ठम ने मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों एवं विकास अवसरों पर चर्चा की।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, मोरक्को नरेश ने शुक्रवार को ईयू आयोग के प्रमुख से रबात के रॉयल पैलेस में बात की। बयान के मुताबिक, इस बैठक में अफ्रीकी महाद्वीप के समक्ष चुनौतियों का सामना करने के साथ अफ्रीकी अर्थव्यवस्था, सामाजिक विकास और राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा देने के अवसरों पर चर्चा की।
महामत ने नरेश की दक्षिण-दक्षिण अंतर-अफ्रीकी सहयोग के लिए हितकारी गतिविधियों की प्रशंसा की और अफ्रीकी संघ में प्रवास के मुद्दे से निपटने पर उनकी प्रतिबद्धता को भी सराहा।
No comments found. Be a first comment here!