वाशिंगटन, 23 जून (वीएनआई) अपनी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक प्रेस कार्यक्रम में कहा भारत के डीएनए में लोकतंत्र है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। इसके बाद दोनों शीर्ष नेताओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। जिसमें एक सवाल भारतीय पत्रकार द्वारा पूछा जाएगा और दूसरा सवाल अमेरिकी पत्रकार द्वारा पूछा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मानवाधिकार को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है। भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है। लोकतंत्र हमारी रूह में है। लोकतंत्र को हम जीते हैं। उन्होंने आगे कहा जाति,धर्म,लिंग, उम्र,भूभाग किसी भी भेदभाव की हमारे यहां जगह नहीं है। अगर मानवीय मूल्य नहीं है, मानवाधिकार नहीं है तो वहां लोकतंत्र नहीं है। हमारे यहां भेदभाव का कहीं सवाल ही नहीं है। हम सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांतों को लेकर चलते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेस का हिस्सा बन रहे हैं। जिसकारण इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बेहद चर्चा हो रही है। वहीं इससे पहले 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया था।
No comments found. Be a first comment here!