नई दिल्ली, 02 अप्रैल, (वीएनआई) पांच राज्यों के साथ तमिलनाडु और केरल में घोषित विधानसभा चुनावों के लिए जारी चुनाव प्रचार में आज भाजपा के लिए उसके स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार करने वाले हैं। इससे पहले आज उन्होंने मदुरै के मीनाक्षी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की आज पहली रैली तमिलनाडु के मदुरै में ही होने वाली है। इसके बाद वह केरल के पथानामथिट्टा में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो कन्याकुमारी में शाम 4 बजे रैली करेंगे और इसके बाद उनकी चौथी रैली 6 बजे तिरुवनंतपुरम में होगी। प्रधानमंत्री मोदी की आज 4 रैलियां होनी वाली हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी बीते गुरुवार को ही तमिलनाडु पहुँच गए थे, उनकी आज मदुरै में होने वाली रैली से पहले उन्होंने सबसे पहले मदुरै के प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।