नई दिल्ली (वीएनआई)विधानसभा चुनावो मे बसपा प्रमुख मायावती द्वारा ईवीएम मशीनो से छेड़छाड़ के आरोपो के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि दिल्ली सरकार ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से एमसीडी चुनाव कराने की बाबत चुनाव आयोग को पत्र लिखें, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों की मांग है कि नगर निगम चुनाव ईवीएम के स्थान पर बैलट पेपर से कराए जाएं इसलिये आज शाम तक इसके लिए जो भी औपचारिकताएं हैं वो पूरी की जाएं और निगम चुनाव बैलट पेपर से कराये जाएं.'
गौरतलब है कि कि दिल्ली सरकार ही एमसीडी चुनाव कराती है. अब यह देखना होगा कि दिल्ली सरकार के इस आदेश पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल क्या रुख अपनाते हैं.