रांची, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
रांची में आज मैच के चौथे दिन भारत ने दो विकेट लेकर मैच जीत लिया। तीसरे दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट 132 रनों पर चटका दिए थे। वहीं साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 133 रनों पर सिमट गई। आखिरी दोनों विकेट भारत के लिए शाहबाज नदीम ने हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी में पारी में ब्रुइन ने 30 रन, लिंडे ने 27 और पीट ने 23 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से शमी ने तीन, नदीम और उमेश ने दो-दो विकेट लिए। वहीं रोहित शर्मा को मैच और सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले भारत ने तीसरे दिन खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में आठ विकेट 132 रनों पर ही चटका दिए थे। भारत ने अपनी पहली पारी 497/9 रनों पर घोषित की थी। इसके बाद तीसरे ही दिन साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन दिया था। भारत की तरफ से पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए 212 रन की पारी खेली और अजिंक्य रहाणे ने 115 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में लिंडे ने चार विकेट और रबादा ने तीन विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!