लखनऊ, 30 मार्च, (वीएनआई) देशभर में कोरोनावायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत देते हुए 27.5 लाख मजदूरों के खाते में सीधे 611 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के 75 जिलों के मनरेगा मजदूरों से संवाद भी किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपए की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेज चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने आगे कहा, हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं जिन्होंने भारत को कोरोना महामारी से बचाने के लिए, देश के उत्तम स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिए लाॅकडाउन की कार्रवाई के साथ ही एक लाख 70 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज भी घोषित किया है।
No comments found. Be a first comment here!