लखनऊ, 21 अगस्त, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की योगी सरकार में आज होने वाले बड़े फेरबदल से पहले ही राज्य के पांच मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
मुख्यमंत्री योगी को देर रात इन सभी पांच मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिन पांच मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है उसमे परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, धर्मपाल सिंह, अर्चना पांडे और अनुपमा जायसवाल शामिल हैं। गौरतलब है कि मौजूदा समय में योगी सरकार में कुल 20 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, 13 राज्यमंत्री हैं। वहीं योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार में नए चेहरों को जगह मिल सकती है जबकि कुछ लोगों को हटाया भी जा सकता है।
एक जानकारी के अनुसार आज 11 बजे योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है, इस बाबत मंत्रियों की लिस्ट को भी फाइनल किया जा चुका है। जिन नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी जानी है उन्हें 11 बजे राजभवन पहुंचने के लिए कहा गया है, जहां उनका शपथ ग्रहण होगा।
No comments found. Be a first comment here!