जेरूसलम, 10 नवंबर (वीएनआई)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में किसी तरह का हाथ होने से गुरुवार को इनकार किया। इन मामलों में वह संदिग्ध हैं।
इससे पहले पुलिस प्रवक्ता लुबा सामरी ने पुष्टि की कि नेतन्याहू से जेरूसलम में उनके निवास पर भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने पांचवीं बार चार घंटे तक पूछताछ की। सामरी ने जांच की बारीकियों का खुलासा करने से इनकार किया। पूछताछ के बाद नेतन्याहू ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि कुछ नहीं होगा क्योंकि कुछ नहीं है।
नेतन्याहू ने यह शब्द कई बार दोहराए। उन्होंने मीडिया पर उनका बेवजह पीछा करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर इजरायली मूल के अमेरिकी दिग्गज आर्नोन मिलकैन से लग्जरी गिफ्ट लेने के मामले में संदिग्ध हैं।
No comments found. Be a first comment here!