मुंबई, 10 जुलाई, (वीएनआई) सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर इन दिनों छुट्टी मना रहे है। उनके साथ उनका परिवार भी है।
अमिताभ नेइस दौरान की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखे उससे यह साफ नजर आ रहा है कि वह इस ट्रिप को काफी इंजॉय कर रहे हैं। अमिताभ ने एकतस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की वह उनकी खुद की थी। ऐक्टर ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि यह तस्वीर उनकी नातिन नव्या ने ली है। इसके बाद उन्होंने यह सस्पेंस में छोड़ दिया कि वह सब हॉलिडे पर कहां जा रहे हैं।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' की स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी। इससे पहले यह दोनों ऐक्टर्स फिल्म 'पिंक' में साथ काम कर चुके हैं। अमिताभ जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में रणबीर एक सुपरहीरो की भूमिका में होंगे। वहीं अमिताभ बच्चन और टीवी ऐक्ट्रेस मौनी रॉय नेगेटिव रोल में नजर आएंगे।
No comments found. Be a first comment here!