नई दिल्ली, 08 नवंबर, (वीएनआई) संसद का आगामी शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित हो सकता है।
संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी सीसीपीए ने आज शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित करने की सिफारिश की है। वहीं शीतकालीन सत्र के दौरान कुल लगभग 20 मीटिंग होंगी। गौरतलब है कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद से पिछले डेढ़ साल में संसद सत्रों जिस तरह से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालतन करते हुए आयोजित किया गया था उसी तरह शीतकालीन सत्र भी आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया गया था और संसद के बजट सत्र और मॉनसून सत्र को भी कम कर दिया गया था।