नई दिल्ली, 30 जनवरी (वीएनआई) दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे ने चल रहे राजनैतिक घमासान के दौरान आज इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेताओ और आप नेताओं के बीच ज़ोरदार हंगामा हुआ, मीडिया के सामने ही केजरीवाल और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी में तीखी बहस हुई.
इस बीच अरविंद केजरीवाल बार-बार बीजेपी नेताओं को समझाने की कोशिश कर रहे थे. आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि केजरीवाल बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता से अपील कर रहे हैं कि वे उनकी बात सुने और बैठ जाएं. केजरीवाल कह रहे हैं, '' अरे, बैठ तो जाओ! पहले चाय तो पी लो!''.बैठक के बाद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने बीजेपी के नेताओं को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाया था. बीजेपी की ओर से सिर्फ 5 सांसद और 2 मेयर बैठक में आए थे. उन्होंने इस मुद्दे पर अकेले में चर्चा करने की अपील की. केजरीवाल ने बताया कि मैंने बीजेपी वाले लोगों को मीडिया के सामने चर्चा करने की अपील की. मैंने बार-बार उनसे अपील की तो वे बैठक छोड़ कर चले गए. दिल्ली सरकार इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएगी.बाद मे श्री तिवारी ने थाने मे जा कर इस मामले मे एफ आई दर्ज कराई अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि करीब 351 सड़कों पर सीलिंग नहीं हो रही है, सर्वे की रिपोर्ट अभी तक एमसीडी ने हमें नहीं सौंपी है. उन्होंने कहा कि एमसीडी ने सत्येंद्र जैन से दो दिन का समय मांगा था, हम इस रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे.
इससे पूर्व बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी की. उन्होंने कहा कि हम केजरीवाल के घर अपनी बात लेकर गए थे, लेकिन उन्होंने हमारी कोई बात नहीं सुनी उल्टा हम लोगों को अपमानित किया. तिवारी बोले कि यह इतिहास का काला दिन है, राजनीति का काला दिन है. कोई भी किसी के घर मेहमान बनकर जाता है तो उसके साथ इस तरह से बदतमीजी और उसे अपमानित नहीं किया जाता.
No comments found. Be a first comment here!